September 30, 2025
img_20250401_1538212687669006473584434.jpg

इंदार के ग्राम बिजरौनी में किसान के बाड़े में घुसे हिंसक वन्यजीव, गांव में दहशत
शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी में बीती रात एक किसान के बाड़े में घुसे तेंदुओं की टीम ने 10 भेड़ों को मार दिया, जबकि 4 को जख्मी कर 6 को अपने साथ ले गए। किसान को जहां एक तरफ बड़ा नुकसान हो गया, वहीं ग्रामीणों में दहशत कायम हो गई। पीड़ित ने प्रशासन और पुलिस सहित फॉरेस्ट को सूचना दे दी है।
गौरतलब है कि माधव नेशनल पार्क में 6 टाइगर हो जाने की वजह से अब पार्क में तेंदुओं को जगह नहीं बची। नेशनल पार्क के टाइगरों ने अपनी टेरेटरी (इलाका) बना ली है, तथा उनके चिन्हित एरिए में दूसरा हिंसक वन्यजीव प्रवेश नहीं कर सकता। यही वजह है कि अब नेशनल पार्क के तेंदुए ना केवल शिवपुरी शहर के रिहायशी इलाकों में नजर आने लगे, बल्कि वो तो अब 40-50 किमी दूर भी शिकार करने गांव और बस्तियों में घुसने लगे। बिजरौनी गांव में रहने वाले बबलू पाल के बाड़े में सोमवार की रात 20 भेड़ बंधी हुईं थीं, जबकि बबलू का बेटा खेत में पानी देने गया था। जब बेटा लौटकर आया, तो उसने देखा कि बाड़े में बंधी 20 में से 6 भेड़ गायब थीं, जबकि 10 मृत और 4 भेड़ जख्मी हालत में तड़प रहीं थी।
पीड़ित किसान के अलावा जब यह बात गांव में फैली, तो हर कोई दहशतज़दा हो गया। क्योंकि रात को किसी जंगली जानवर ने भेड़ों को अपना शिकार बनाया। चूंकि इतनी बड़ी संख्या में भेड़ों के गायब होने के अलावा 10 मृत और 4 घायल मिलने की वजह से यह आशंका प्रबल है कि तेंदुओं की टोली आई होगी, जिसने किसान को इतना बड़ा नुकसान पहुंचा दिया। ज्ञात रहे कि पिछले महीने में एक वीडियो आया था, जिसमें तीन-चार तेंदुए एक साथ मस्ती करते हुए दिखे थे। फिलहाल प्रशासन ने नुकसान का सर्वे करवा लिया है, तथा प्रशासन भी हमलावर वन्यजीव की तलाश में जुट गया है। इस पूरे घटनाक्रम से गांव के लोग डरे हुए हैं, क्योंकि हिंसक वन्यजीव जब घरों के नजदीक बाड़े में इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों को मार रहे हैं, तो फिर वो कभी भी ग्रामवासियों को भी निशाना बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page