ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, बेटा गंभीर
शिवपुरी। जिले से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि मृतक अपना इलाज कराने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसे मौत का काल ले उड़ा।
शिवपुरी जिले के पिपरा मायापुर में रहने वाले शासकीय शिक्षक देशराज प्रजापति (55) अपने बेटे राजकुमार (30) के साथ बाइक से झांसी इलाज कराने जा रहे थे। सुबह 10 बजे जब बाइक हाइवे पर एक होटल के सामने से गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में देशराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन सहित मौके से भाग निकला, जिसे आगे जाकर बैरियर पर पकड़ लिया। यह सड़क हादसा हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।