



पिछोर के भाजपा विधायक का कारनामा, अब थानों में विधायक के निपटाएंगे काम
शिवपुरी। अभी तक पुलिस थानों के मामले विधायक ही निपटाते थे, लेकिन पिछोर के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अनूठा ही कारनामा कर दिखाया। प्रीतम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी चारों पुलिस थानों में अपने विधायक प्रतिनिधि बनाने के साथ ही उनके पत्र भी जारी कर दिए।
शिवपुरी जिले के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पुलिस थानों में अपने विधायक प्रतिनिधि बनाकर उन्हें लेटर भी जारी कर दिए। अब यह विधायक प्रतिनिधि पुलिस थानों में आने वाले मामलों को निपटवाया करेंगे। ज्ञात रहे कि विधायक को यह शिकायत रहती थी कि उनके लोधी समाज के लोगों को पुलिस झूठे मामले में फंसा देती है। अब जबकि थाने में ही विधायक प्रतिनिधि रहेंगे, तो फिर झूठे मामले दर्ज नहीं हो पाएंगे। इनमें अभी पिछोर एवं भोटी थाने के विधायक प्रतिनिधि बनना अभी शेष।हैं जबकि खनियाधाना, बामौरकला एवं भानपुरा के प्रतिनिधि घोषित कर दिए गए।








