September 30, 2025
img-20250407-wa00258129751197746033497.jpg

शिवपुरी। पुलिस थाना पोहरी द्वारा चोरी के मामलों मे कार्यवाही करते हुये 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पनडुब्बी मोटर व 500 फुट केवल कीमती 92000 रुपए की जप्त की गई है ।

सूचनाकर्ता रामभरत पुत्र प्रहलाद सिंह धाकड उम्र 50 साल निवासी दुल्हारा ने दिनाक 28.12.2024 को खेत के पास बनी तलैया से पनडुब्बी मोटर का चोरी होना बताया जिस पर से थाना पोहरी पर अप क्र 02/25 धारा 303(2) वी.एन.एस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । हुकुम सिंह पाल पुत्र काशीराम पाल उम्र 40 साल निवासी भानगढ थाना पोहरी जिला शिवपुरी ने दिनांक 01.04.2025 ने खेत पर से पनडुब्बी मोटर व केवल चोरी की घटना होना बताया जिस पर से थाना पोहरी पर अप क्र 102/25 धारा 303(2) वी.एन.एस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में चोरी के मशरूके व आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में दिनांक 06.04.2025 को निरी. रजनी सिहं चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपीगणो 1.गोलू उर्फ दीपक पुत्र विजेन्द्र धाकड उम्र 28 साल निवासी भगवती कालोनी पोहरी 2. अरुण पुत्र हरिवल्लभ जाटव उम्र 19 साल निवासी पॉवर हाउस के पास पोहरी 3. अर्जुन पुत्र मनोज रजक उम्र 20 साल निवासी लाल कोठी पोहरी से पूछताछ की गयी आरोपीगणो ने अपना जुर्म स्वीकार किया अप. क्र. 02/25 व 102/25 के अतिरिक्त क्षेत्र में हुई अन्य केवल चोरी व मोटर चोरियो को भी स्वीकार किया पूछताछ उपरांत आरोपीगणो के बताए मुताबिक आरोपीगण के कब्जे से 04 पनडुब्बी मोटर व 500 फुट केवल कीमती 92000 रुपए को जप्त कर आरोपीगणो का जेआर तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि रामेश्वर शर्मा, प्रआर 630 राजीव छारी, आर 1048 कुलदीप शर्मा, आर 247 मुनेश धाकड, आर. 116 संदीप राठोर, आर.1093 गिर्राज त्यागी, आर. 334 राघवेन्द्र यादव, आर 1134 अरविन्द कुशवाह, आर 1098 सियाराम मीणा, आर. 307 चंद्रभान रावत, आर. 1179 धर्मेन्द्र रावत, आर. 1089 सुनील बंसल, आर. 177 हेमराज राठोर, आर. 1174 रामनिवास आदिवासी व म.आर. 1110 मंजूलता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page