शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदोलीपूरा के पास नाले किनारे एक पेड़ पर लटका मिला बलवीर (30) पुत्र हुकुम सिंह यादव का शव। मृतक के पैर जमीन पर ना केवल टच हो रहे थे, बल्कि पैर मुड़े हुए थे। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
बलवीर के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात 10 बजे बलवीर शौच के लिए घर से बाहर गया था, लेकिन उसके बाद वो घर लौटकर नहीं आया। बलवीर शराब का आदी बताया गया है। सोमवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के पास से गुजरे बड़े नाले के किनारे एक पेड़ पर देखा तो बलवीर का शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। मृतक के पैर जमीन पर मुड़े हुए थे, जिसके चलते मामला संदिग्ध जान पड रहा है।