September 30, 2025
img_20250205_1906014383269225050156221.jpg

पोहरी के नानोरा में नगदी व जेवर चोरी के मामले में पुलिस अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम नानोरा में रहने वाले नीरज वर्मा के घर 12 दिन पहले चोरी हो गई। उसके बाद से पीड़ित परिवार सिर्फ पुलिस चौकी, थाना और एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहा है। पुलिस अधिकारी भी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।
नीरज पुत्र हरिदास वर्मा निवासी नानोरा के घर बीती 23-24 जनवरी की दरमियानी रात को चोर सोने-चांदी के जेवर एवं 40 हजार रुपए नगदी चोर समेट ले गए। पुलिस उसके बाद से ही सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन अभी तक न तो उस रास्ते के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और न ही कोई कार्रवाई की है।
पीड़ित नीरज वर्मा का कहना है कि पिछले दिनों स्कूल संचालक सुबोध अरोरा के घर चोरी होने के बाद मौके पर एसपी एवं फोरेंसिक टीम पहुंच गईं थीं। तो क्या चोरी सिर्फ पैसे वालो की ही ट्रेस की जाएगी, क्या हम गरीबों के घर हुई चोरी पर कोई सुनवाई नहीं करेगा। नीरज ने बताया कि मैं दो बार जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे चुका, उन्होंने दोनों बार दिखवा लेने का आश्वासन दिया। पोखरी की टीआई कुछ सुनने को तैयार नहीं हां, तो फिर हमारी चोरी का पता कैसे चलेगा..??।
यह माल गया चोरी ::
नीरज वर्मा के घर से चोर आभूषण जेवरात सोने की झुमकी, गले की चेन सोने की, गले का ओम सोने का, दो अंगूठी सोने की, दो अंगूठी चांदी की, दो जोड़ी पायल, एक कमर का गुच्छा, दो जोड़ी पायल , दो जोड़ी बिछिया बा नगदी 40 हजार रुपए नगद चुरा ले गए।

चोरी की पतारसी के लिए आवेदन लेकर भटक रहा नीरज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page