
शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिवपुरी के आदेश के तहत रमन पुरोहित को करारखेड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया जिससे अब प्रभारी प्राचार्य के साथ साथ वह जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी का कार्य भी देखेंगे।
करारखेड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य अभय प्रताप सिंह जादौन का उच्च पद प्रभार के तहत प्राचार्य हाईस्कूल के पद पर पदोन्नति होने से पिछले एक वर्ष से प्राचार्य करारखेड़ा का पद रिक्त था। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करारखेड़ा में पदस्थ लोकसेवकों की वरिष्ठता क्रमांक एक एवं दो पर अंकित प्रस्तुत लोकसेवकों की असहमति के आधार पर तृतीय वरिष्ठता अनुसार श्री रमन पुरोहित को अपने कार्य के साथ-साथ आगामी आदेश तक यह प्रभार सौंपा गया है। इससे लोगों ने हर्ष और शुभकामनाएं व्यक्त की।
इसी स्कूल से की हायर सेकेंडरी
प्राचार्य का यह प्रभार रमन पुरोहित के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण बन गया क्योंकि इन्होंने अपने गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में ही कक्षा 12वीं तक का अध्ययन किया। इतना ही नहीं पूर्व प्राचार्य अभय प्रताप सिंह जादौन ने ही रमन को पढ़ाया था और उन्हीं के समकालीन समय में विद्यालय में उनके मार्गदर्शन में अध्ययन भी किया और शिक्षक का कार्य भी किया।
