
शिवपुरी जिले में आरटीओ की उदासीनता के चलते आमजन की जान से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उस समय सामने आया, जब पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने एक पिकअप वाहन को रुकवाकर उसमें भरी सवारियों को उतरवाना शुरू किया।
टीआई पोहरी रजनी चौहान ने जब पिकअप वाहन में भरी सवारियों की गिनती शुरू की, तो वो 80 पर जाकर रुकीं। यात्री बस भी 45 और 50 सवारियों वाली होती है, लेकिन यहां तो पिकअप लोडिंग छोटे वाहन में 80 लोगों को ठूंस कर ढोया जा रहा था। टीआई रजनी ने ड्राइवर को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा..?।









