October 1, 2025
img-20250315-wa00235184657881289519930.jpg

पूछताछ में आरोपी ने खुद को बताया शिवपुरी का, स्थानीय पुलिस पड़ताल में लगी
शिवपुरी। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को शिवपुरी से उत्तरप्रदेश की आगरा एटीएस पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले कुछ वर्षों से फिरोजाबाद की ऑडिनेंस फैक्ट्री में काम करता था और पूछताछ में उसने खुद को शिवपुरी मप्र का होना बताया। हालांकि शिवपुरी पुलिस ने भी खबर के आधार पर संबंधित के बारे में पड़ताल की, लेकिन अभी तक इस नाम का कोई भी व्यक्ति नही मिला है।

आगरा एटीएस पुलिस ने एक युवक रविन्द्र पुत्र देवीदयाल को पकडऩे की कार्रवाई की है। एटीएम पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक ९ साल से फिरोजाबाद उप्र की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता है और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी नेहा शर्मा नाम की लडक़ी से संपर्क में था और वह पैसे के लिए देश की खुफियां जानकारी पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई को दे रहा था। रविन्द्र के फोन से अभी तक कई गोपनीय दस्तावेज मिले है, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की उत्पादन रिपोर्ट, ड्रोन व अन्य रक्षा उपकरणों से जुड़ी जानकारी, गोपनीय बैठको की फाइलें, जिसमें भारतीय सेना व अधिकारियों की चर्चाएं मिली है। एटीएस के मुताबिक रविन्द्र यह जासूसी का काम कई दिनो से कर रहा था, तथा उसके बारे में सूचना मिली थी, जिस पर से उसे पकड़ा गया है। इधर रविन्द्र पर दर्ज एफआईआर में उसका निवास स्थान शिवपुरी के टीवी टावर के पास चर्चा में आया। इसके बाद से शिवपुरी पुलिस भी रविन्द्र की पड़ताल में लग गई है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी नही मिली है कि रविन्द्र शिवपुरी में रहता है। मामले में फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि रविन्द्र का फोटो लेकर हमने अपनी टीम ने पड़ताल कराई है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नही चला है।
यह बोले एसपी
-हमारे पास इस तरह की कोई सूचना नही है। हमसे संबंधित पुलिस ने भी कोई जानकारी नही मांगी है। अगर हमारे पास कोई सूचना आएगी, तो हम आपको भी जानकारी देंगे।
अमन सिंह राठौड़, एसपी, शिवपुरी।

आगरा में एटीएम द्वारा पकड़ा गया युवक रविन्द्र जिसे शिवपुरी का होना बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page