
पीएमश्रे केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में मनाई गई सुभाषचंद्र बोस की जयंती
शिवपुरी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईं.टी.बी.पी शिवपुरी में गुरुवार को पराक्रम दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईं.टी.बी.पी. की प्राचार्य पुनीता ज्योति के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
प्राचार्य पुनीता ज्योति के द्वारा छात्र -छात्राओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और देशभक्ति पर बच्चों को संबोधित किया गया । शिवपुरी जिले के सीबीएसई और शासकीय विद्यालयों के 100 छात्र -छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में भारत है हम श्रृंखला के 5 एपिसोड का प्रसारण किया गया और उन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को ” प्रधानमंत्री” द्वारा लिखित पुस्तक “एग्जाम वारियर”, डिजिटल प्रमाणपत्र एवं अल्पाहार प्रदान किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईं.टी.बी.पी करेरा , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सेंट बेनेडिक्ट स्कूल शिवपुरी रहा। विजेताओं को प्रोफेसर गजेन्द्र सक्सेना , सदस्य ,विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्राचार्य द्वारा पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।










