September 30, 2025
img_20250511_1834511399820745726346666.jpg

शरीर पर मिले चोटों के निशान, पहचान के लिए पुलिस ने चिपकवाए पर्चे, लाश मर्चुरी में रखवाई
शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर।कोलारस थाना क्षेत्र में पड़ोरा पुल के पास शनिवार की रात खून से लथपथ एक युवक की लाश पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है, जिससे लग था है कि हत्या कर लाश को फेंका गया है। कोलारस पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए पर्चे चिपकवा दिए हैं।
शनिवार की रात पड़ौरा पुल के पास सड़क किनारे एक युवक की रक्तरंजित लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को वहां से गुजरने वाले किसी राहगीर ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो लगभग 30- 35 वर्ष उम्र के एक युवक की लाश पड़ी थी, जो काले रंग की शर्ट और कान में बाली पहने हुए था।मृतक के पास कोई भी दस्तावेज या मोबाइल आदि नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।
चूंकि मृतक के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद लाश को पड़ेगा पुल पर फेंक कर हत्यारे फेंक गए। वहीं एक आशंका सड़क हादसे में मौत की भी लग रही है, लेकिन मृतक के पास कुछ न मिलने से यह आशंका कम ही है। जब तक मृतक की पहचान नहीं होती, तब तक इस केस में पुलिस शुरुआत ही नहीं कर पाएगी। इसलिए पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए उसके शव के पर्चे चिपकवा दिए।
लाशों को फेंकने का पुराना चलन
शिवपुरी जिले से दो हाइवे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कोटा-झांसी फोरलेन निकला है। चूंकि शिवपुरी में हाइवे किनारे जंगल और सुनसान एरिया अधिक है, इसलिए बाहर के हत्यारे लाश यहां फेंक कर चले जाते हैं। पूर्व में इस तरह की कई लाशें जिले के हाइवे किनारे मिल चुकी हैं। ऐसे में मरने वाला कहीं का, और मारने वाले कहीं और के,।लेकिन लाश मिलने से दहशत शिवपुरी में फैलती।है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page