
गाय को बचाने के फेर में पलटी बस, गाय भी हुई मृत
शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक यात्री बस पलट गई। बस के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गया। बस में नेपाल के यात्री भरे थे, जो अपने घर जा रहे थे। यह हादसा एक गाय को बचाने के फेर में हुआ।
आज शाम साढ़े 4 बजे जब नेपाल।के यात्रियों से भरी बस बदरवास थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी एक गाय अचानक सामने आ जाने से बस चालक के हाथों से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वो गाय भी मर गई, जिसे बचाने के फेर में यात्री बस पलटी। बस पलटने से उसके नीचे दबने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया, जबकि क्रेन की मदद से बस के नीचे दबे युवक की लाश को बमुश्किल निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
