
नशा पकड़ने में शिवपुरी पुलिस रही तीसरे नंबर पर, कोतवाली टॉप 5 में शामिल सीएम की समीक्षा बैठक में मिली तारीफ: 2.32 करोड़ का नशा किया जब्त
शिवपुरी। जो जिला कभी उड़ता पंजाब बनने की कगार पर था, उस शिवपुरी जिले।में पुलिस की सक्रियता से 2.32 करोड़ का नशा जब्त किया गया। भोपाल में हुई मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में शिवपुरी पुलिस को तीसरा स्थान मिला, जबकि कोतवाली पुलिस बड़ी कार्रवाइयों की टॉप 5 की।लिस्ट में शामिल हुई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस की समीक्षा बैठक ली। जिसमें नशा पकड़ने में शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त करने पर उनके कार्य की प्रशंसा की गई। ज्ञात रहे कि सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले में नशे पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। साथ ही शिवपुरी एसपी ने नहीं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। जिसका परिणाम यह रहा कि जिले में 2.32 करोड़ रुपए कीमत का नशा पुलिस ने जब्त कर टॉप थ्री में अपना नाम दर्ज कराया।
कोतवाली शिवपुरी टॉप 5 में
शिवपुरी की कोतवाली पुलिस इस समीक्षा बैठक में बड़ी कार्यवाहियों में पांचवे नंबर पर रही। तीसी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 17 अप्रैल 2025 को राजस्थान के तस्कर को गिरफ्तार कर 232 ग्राम स्मैक (कीमत 65 लाख 40 हजार) जब्त की थी।