September 30, 2025
img_20250614_1806282513470797791114163.jpg

शिवपुरी। शहर के कस्टम गेट के पास स्थित नरसिंग थोक मेडिकल एजेंसी में आलसुभ आग लग गई। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद नपा की दो दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
कस्टम गेट के पास सकरी गली में स्थित मेडिकल थोक दुकान के गोदाम में बीती रात लगभग साढ़े 3 बजे एकाएक धुआं निकलने लगा।एजेंसी संचालक युगल गर्ग का परिवार एजेंसी के ऊपरी मंजिल पर निवास करता है। नीचे मेडिकल एजेंसी में आग लगती देख परिवार के सदस्य जल्द नीचे उतर आए, जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। इसी बीच कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। चूंकि मेडिकल एजेंसी सकरी गली में है, इसलिए दमकल को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी में दवाओं के साथ-साथ मेडिकल उपकरण भी जलकर खाक हो गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अभी एजेंसी संचालक आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।

सकरी गली में आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page