September 30, 2025
img_20250618_193137679982829575749286.jpg

पार्षद बोले: नपाध्यक्ष हटाओ-शहर बचाओ, सीएमओ बोले: फाइल नपा में रखें, अध्यक्ष ने बताई साजिश
शिवपुरी नगरपालिका इन दिनों अखाड़ा बनी हुई है। बुधवार को पार्षदों ने एकजुट होकर बगीचा सरकार का जयकारा लगाकर कहा कि नपाध्यक्ष हटाओ-शहर बचाओ। सीएमओ ने कहा कि नगरपालिका की फाइलें नपाध्यक्ष के घर पर रखा जाना पूरी तरह से गलत है। जिसके चलते उन्होंने कार्यालय प्रमुख को नोटिस भी जारी कर दिया। उधर नपाध्यक्ष इस पूरे मामले।को खुद के खिलाफ साजिश बता रही हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शिवपुरी नगरपालिका के 20 पार्षदों ने करैरा के बगीचा सरकार पर जाकर नपाध्यक्ष को हटाने की शपथ खाई थी। इसके बाद भी जब कुछ नहीं हुआ, तो यह पार्षद आज फिर नगरपालिका में इकट्ठे हुए। उधर नपाध्यक्ष भी पीआईसी की आड में अपने पार्षदों की संख्या बढ़ाने के लिए नपा में मौजूद रहीं। नपा उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास ने खुलेआम नपा के भ्रष्टाचार उजागर किए। तो वहीं पार्षद पति अनिल बघेल ने कहा कि रोड रिस्टोरेशन का 4 करोड़ रुपए ठिकाने लगाने वाला और कोरोना काल में जाली का फर्जी भुगतान निकालने वाला ठेकेदार अर्पित शर्मा, अब नगरपालिका चला रहा है। इतना ही नहीं, वो पार्षदों को अपने घर बुलाकर धमकी दे रहा है।
नपा सीएमओ इशांक धाकड़ का कहना है कि नपा ऑफिस में परिषद और पीआईसी की प्रोसिडिंग फाइल ना होकर अध्यक्ष के घर पर हैं, जो पूरी तरह गलत है। सीएमओ ने कार्यालय प्रमुख को नोटिस देकर जवाब मांगा है कि नपा के महत्वपूर्ण दस्तावेज अध्यक्ष के घर कैसे पहुंच गए।
उधर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि कांग्रेसी पार्षदों के बहकावे में हमारे कुछ पार्षद आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page