समय के साथ पार्षदों के बदले सुर, पहले जो साथ थे, वो अब विरोध में आए, विरोधी हुए अपने
शिवपुरी। नगरपालिका परिषद की बैठक मंगलवार को हुई। 12 बिंदुओं वाले परिषद के एजेंडे में जब चौथे बिंदु पर बात चल रही थी, इसी बीच बिजली गुल हो गई। इसके बाद जनरेटर चालू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। जब दुबारा बिजली आई, तब तक 2 अरब 62 करोड़ 34 लाख का बजट एजेंडा ही पास हो गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि जो पहले अपने थे, वो विरोध में आ गए, और विरोधी अब सुर से सुर मिलाने लगे।
परिषद की बैठक का बहिष्कार करके निकलें नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा बोलीं कि महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाने से क्या होगा, जबकि शहर में हर तरफ गंदगी और कचरे से भरी नालियां होने से हमारे बच्चे तक घर के बाहर नहीं खेल पा रहे। ज्ञात रहे कि पिछली एक बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास को नसीहत दी थी कि आपको काम करवाना नहीं आता, हमारे तो सभी काम हो रहे हैं। पहले नेता प्रतिपक्ष नपाध्यक्ष के पक्ष में थीं, और आज विरोध में उतर आई।
उधर अध्यक्ष का पिछले लंबे समय विरोध करने वालों पूर्व पीआईसी मेंबर पार्षद नीलम बघेल ने कहा कि हमारे वार्ड में तो बढ़िया सफाई हो रही है। परिषद का विरोध विजय बिंदास, नेता प्रतिपक्ष और मोनिका सरैया ने परिषद की बैठक का विरोध करते हुए बहिष्कार किया।
पीआईसी मेंबर ने उठाया पोहरी रोड का मुद्दा
पीआईसी मेंबर पार्षद प्रदीप शर्मा ने हाथीखाना में पोहरी रोड किनारे खाली पड़ी नपा की जमीन में दुकानें बनाने के मुद्दे को उठाया। महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि नपा की यह दुकानें बन गई, तो वहां पहले से बनी ऊंची दुकानों का फ्रंट खत्म हो जाएगा।