September 30, 2025
img-20250307-wa0016762506465669473563.jpg

शिवपुरी। थाना देहात पुलिस द्वारा 30 पेटी देशी प्लेन शराव व 04 पेटी अंग्रजी गोआ शराव कुल 34 पेटी शराव कीमती 1.4 लाख व बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 कुल मसरूका 1040000 रुपए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए।

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम ने नीम ढाडा तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 सफेद रंग की आती दिखी जो पुलिस चैकिंग को देखकर कार का चालक ने कार को मझेरा रोड तरफ लेकर भागा। संदेह होने पर उक्त कार का पुलिस वाहन से पीछा किया तो कटी पुलिया के पास मझेरा रोड पर चालक कार को छोडकर नाले की तरफ भागा, जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा एंव चालक के पास वाली सीट पर व्यक्ति को पकडा। दोनो से नाम पता पूछा तो भागने वाले चालक ने अपना नाम योगेश लोधी पुत्र रघुवीर लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम पिपारा थाना भौती का होना वताया व चालक के पास वाली सीट पर व्यक्ति ने अपना नाम त्रिलोक पुत्र गिरमन उर्फ गिरवर पाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुन्डलपुर (निमघना) थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया। कार की तलाशी ली गई तो वीच वाली सीट पर 20 पेटी प्लेन शराव व कार की डिग्गीं में 10 पेटी प्लेन शराव व 04 पेटी अंग्रेजी गोआ शराव, कुल कार में 30 पेटी देशी प्लेन शराव व 04 पेटी अंग्रेजी गोआ शराव रखे मिला कुल शराब 306 लीटर कीमती 140000/-रुपयें एवं शराव परिवहन में प्रयुक्त बलेनो कार क्र. एमपी 33 जेडएफ 5255 सफेद रंग की कीमती 9 लाख रुपयें को जप्त किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 86/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया।

इनकी रही भूमिका:  निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर, 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 28। आदेश धाकड, आर. 511 बदन सिह, आर. 182 दिनेश सिह, आर. 563 लाखन सिह, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

पकड़ी गई शराब के साथ आरोपी व उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page