October 1, 2025
img-20250512-wa00306014870906623772300.jpg

फिजिकल के जीजा-साले ने स्कूल संचालक को 8 घंटे में प्रकरण दर्ज कर घर से उठा लिया था
बोले कोतवाली टीआई: घर भेजी थी टीम, मोबाइल भी बंद, हो सकती है इनाम घोषित
शिवपुरी। शहर के कोतवाली में दर्ज हुए दुष्कर्म के।मामले की तेरहवीं (यानि 13 दिन हो गए) हो गई, लेकिन आरोपी नगर के प्रथम नागरिक का बेटा है, तो वो आजाद है। जबकि इसके विपरीत पिछले दिनों फिजिकल के जीजा-साले ने एक स्कूल संचालक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर महज 8 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। मामले दोनों ही दुष्कर्म के, लेकिन कार्रवाई में पुलिस के दो चेहरे….?
गौरतलब है कि बीते 29- 30 अप्रैल को नपाध्यक्ष पुत्र रजत शर्मा के खिलाफ कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। जिस युवती ने प्रकरण दर्ज कराया, वो उसके चौथे चक्कर में हो पाया। मामला दर्ज हुए 13 दिन गुजर गए, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जबकि पूर्व में पुलिस ने कहा था कि अभी मेडिकल और 164 के बयान होने हैं। अब तो वो प्रक्रिया भी पूरी हुए अरसा बीत गया, लेकिन दुष्कर्म का आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर बना हुआ है। इतना समय देने के पीछे एक वजह यह भी रही कि अग्रिम जमानत का प्रयास कर लो। बताते हैं कि अग्रिम जमानत का आवेदन भी लगाया गया था, पुलिस सूत्रों के अनुसार वो भी निरस्त हो गया। बावजूद इसके पुलिस इस मामले में सुस्त बनी हुई है।
दूसरे मामले में पुलिस ने दिखाई चीते सी फुर्ती
फिजिकल थाने में पिछले दिनों एक ऐसी महिला शिक्षिका ने 4 माह बाद उस स्कूल संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, जिसने उसे अपने स्कूल से निकाल दिया था। इस मामले में पुलिस ने चीते की सी फुर्ती दिखाई, और महज 8 घंटे में महिला का मेडिकल, 164 के बयान और आरोपी बनाए गए स्कूल संचालक की गिरफ्तारी हो गई। इसमें जीजा-साले की अहम भूमिका रही।
बोले कोतवाली टीआइ: घोषित होगा इनाम
रजत शर्मा वाले मामले में मेडिकल और बयान हो चुके हैं। उसके मोबाइल बंद हैं, हमारी टीम पिछले दिनों घर पर गई थी, लेकिन वो नहीं मिला। फरारी के दौरान इनाम घोषित होगा।
कृपाल सिंह राठौड़, टीआई कोतवाली

दुष्कर्म का फरार आरोपी अध्यक्ष पुत्र, उस लड़की के साथ, जिसने दर्ज कराया मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page