September 30, 2025
img_20250520_1636282011752695790190297.jpg

शिवपुरी। एसपी ऑफिस में मंगलवार को खनियाधाना तहसील के पूरा गांव की रहने वाली भूरी वंशकार ने अपने ससुरालियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है।
पीड़िता भूरी का कहना है कि एक साल पहले उसकी शादी गुना जिले के टकनेरा गांव के रहने वाले रंजीत वंशकार से हुई थी। शादी के बाद से ही पति रंजीत उससे अपाचे बाइक और एक लाख रुपए दहेज में लाने के लिए दवाब बना रहा है। डेज की मांग में उसकी सास कमलेश, ससुर अजय, जेठ जैकी और जेठानी पूजा भी उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उसे जान से मारने की भी धमकी दी, जिसके चलते भूरी अपने भाई और भाभी के साथ मायके आकर रहने लगी है। पीडिया ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एसपी ऑफिस के बाहर अपने परिजनों के साथ भूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page