September 30, 2025
img_20250429_1917275037046974149167693.jpg


खुली घटिया सड़क निर्माण की पोल, पानी के बहाव से फट और उखड़ गई सड़क,
शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 18 तुलसी नगर में मंगलवार को सिंध जलावर्धन योजना की डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन फूट गई। जिससे न केवल हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया, बल्कि नई बनी सड़क भी फट जाने से ठेकेदार के काम की गुणवत्ता भी सामने आ गई।
शिवपुरी की नगरपालिका जो कर दे सो कम है। सिंध जलावर्धन की मेन पाइप लाइन बदलने के बाद अब डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन साथ छोड़ने लगी। आज तुलसी नगर की उस गली में पाइप लाइन फूट गई, जहां एक माह पहले ही नई सड़क बनाई गई थी। पाइप लाइन फूटने से गली में पानी तेज फ्लो में बहता रहा। तुलसी नगर की गलियों में पानी तेजी से बहकर बर्बाद होता था।
एक तरफ जहां कॉलोनी के घरों में पानी नहीं पहुंचा, वहीं दूसरी ओर, जो सड़क नपा के ठेकेदार ने एक माह पहले ही बनाई थी, वो पानी के बहाव की वजह से फट कर उखड़ गई। जिससे कॉलोनी की जनता को भी समझ आ गया कि ठेकेदार ने कितनी घटिया सड़क बनाई थी।

लाइन फूटने से बह रहा पानी, सड़क भी फटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page