शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौआ में रविवार की दोपहर दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
चमरौआ निवासी करण (18) पुत्र रघुवर केवट और उसका चचेरा भाई अभिषेक (13) विक्रम केवट, अपने अन्य दोस्तों के साथ गांव के तालाब में नहाने गए थे। आज दोपहर लगभग ढाई बजे यह दोनों चचेरे भाई नहाते समय गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। बताते हैं कि मृतकों को तरना नहीं आता था, तथा उनके साथी मित्र भी उन्हें बचा नहीं पाए।