शिवपुरी। 21वीं सदी में भी लोग तंत्र – मंत्र के फेर में फंसकरआयामों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। जिला अस्पताल में भर्ती एक 6 माह के मासूम पर ऐसी ही तांत्रिक ने कुछ ऐसा किया कि अब उसकी आंखों को रोशनी जाने की कगार पर पहुंच गई।
जलती आग की लपटों पर बच्चे का चेहरा रखने से जली आंख
मासूम की जान लेने के आरोपी तांत्रिक को बचाने में जुटे माता-पिता
6 माह का मासूम खेरोना में रहने वाले आदेश वर्मा का बेटा है
पिता ने बताया कि मामा के घर दीगोदी गया था, वहां पर आग में गिर गया
सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव ने बताया कि जागरूक करना जरूरी
नेत्र चिकित्सक डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बच्चे के फोटो सहित लिखा कि तंत्र मंत्र का चक्कर है। अभी तक इस दिशा में किसी भी जिम्मेदार संस्था या संगठन ने कोई स्टेप नहीं लिया।