विधायक ने उठाया विधानसभा में मुद्दा, पोहरी नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का आरोप
शिवपुरी। नगर परिषद पोहरी का गठन हुए ढाई साल गुजर गए, लेकिन अभी तक सीएमओ को हमने नहीं देखा। यह बात पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कही। इतना ही नहीं विधायक ने नगर परिषद पोहरी में करोड़ों के घोटाले का आरोप भी लगाया।
मध्यप्रदेश की विधानसभा में आज पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने पोहरी नगर परिषद में हो रहे घोटालों को उजागर करते हुए कहा कि वहां पर 100 रुपए की चीज खरीद कर 500 रुपए का बिल लगाकर करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि।पोहरी भले ही बरसों पुरानी विधानसभा है, लेकिन नगर परिषद का चुनाव ढाई साल पहले पहले बार हुआ। इतना ही नहीं, वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष पर पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा का हाथ।है।
विधानसभा में नगर परिषद में करोड़ों का घोटाला उजागर होने से पोहरी में चल रहे गड़बड़झाले का खुलासा तो हुआ ही है। अब चूंकि विधायक कांग्रेस के हैं, इसलिए विधानसभा में वो बोलते रहे, और विस अध्यक्ष सहित जिम्मेदार विभागीय मंत्री भी टाइम पास करते नजर आए।
https://www.facebook.com/share/v/159WVQoJGe/