
शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम धुवाई में एक युवक के पैर को डीजे चालक ने कुचल दिया। युवक को पिछोर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भौंती के ग्राम धुवाई में अरविंद जाटव दुकान संचालित करता है। बुधवार की रात उसकी दुकान के सामने एक डीजे आकर रुका और तेज आवाज में गाने बजा रहा था। तेज आवाज की वजह से अरविंद अपनी दुकान पर आए ग्राहक की बात नहीं सुन पा रहा था। जिसके चलते उसने डीजे वाले से अपना वाहन आगे ले जाने के लिए कहा। इसी बात पर डीजे का चालक इतना नाराज हो गया कि उसने अपने वाहन से अरविंद को टक्कर मारते हुए उसके एक पैर पर वाहन का पहिया चढ़ा दिया। जिससे अरविंद का पैर फैक्चर हो गया।
