November 16, 2025

साइबर ठगों ने शिकार बनाने को चुना, बीच में आ गई पुलिस की साइबर टीम
शिवपुरी में साइबर ठगी का शिकार होते-होते एक रिटायर्ड आर्मी।ऑफिसर बच गए। साइबर ठगों ने तो उन्हें अपना शिकार बनाने के।लिए उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। उनके खाते से 5.80 लाख रुपए की ठगी हो पाती, उससे पहले शिवपुरी पुलिस की साइबर टीम ने बीच में आकर ठगों के मंसूबों पर पानी फेर।दिया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शहर मे घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला सायबर क्राईम ब्राँच प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी टीम को रिटा. आर्मी अधिकारी के साथ शेयर मार्केट (आईपीओ.) में निवेश कराकर हाई रिर्टन दिलाने के बहाने 5.50 लाख रूपये के लाईव डिजिटल फ्रॉड होने की सूचना मिली, कि उक्त व्यक्ति द्वारा बैंक में जाकर संदिग्ध ट्रांसेक्शन किया जा रहा है,। जिस पर सायबर टीम रिटा. आर्मी अधिकारी के पास बैंक पहुंची तथा पूरी घटना का विवरण लिया।
ऐसे होते-होते बचे ठगी से….
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लिंक प्राप्त हुई, जिसको खोलने पर स्वतः ही एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड गया। उक्त ग्रुप में आईपीओ अलॉटमेंट की जानकारी पूर्व में दी जाकर हाई रिर्टन दिलाने की बात लिखी थी। जब उक्त ग्रुप की जानकारी ली गई तब ज्ञात हुआ कि ग्रुप फर्जी है तथा लोगो को हाई रिर्टन दिलाने के नाम पर फ्रॉड करता है। सायबर टीम द्वारा रिटा. अर्मी अधिकारी को बताया गया कि आपके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा शेयर मार्केट (आईपीओ.) में निवेश कराकर हाई रिर्टन दिलाने के बहाने डिजिटल फ्रॉड किया जा रहा है। तत्पश्चात उक्त फर्जी ग्रुप की ब्लॉक कराया गया । सायबर क्राईम ब्राँच द्वारा बैंक अधिकारी के सहयोग से रिटा. आर्मी अधिकारी के साथ 5.50 लाख रूपये का फ्रॉड होने से बचाया गया ।
ठगी बचाने में इनकी रही भूमिका
रिटा. आर्मी अधिकारी द्वारा सायबर टीम और बैंक अधिकारी का आभार प्रकट किया गया।
सायबर टीम में प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर का विशेष योगदान रहा।
सायबर अपराध से बचने, यह रखें ध्यान:

  • सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट व इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी ग्रुप (व्हाट्सएप,टेलीग्राम etc) पर भरोसा कर पैसा न दें।*
  1. किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी या राशि किसी के साथ सांझा ना करें।*
  2. अकसर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं। जिन पर अनजान लिंक होते हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।*
  3. अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए।*
  4. ओटीपी साझा न करें। घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page