शिवपुरी। शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना अंतर्गत रविवार की रात करीब 8:30 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दादी और पोता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सरजापुर गांव के रहने वाले 9 लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर शादी समारोह में पास के गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और जब सभी लोग कार्यक्रम में शामिल होकर वापस सरजापुर गांव आ रहे थे तभी सामने से आ रहे एक वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलट गया और घटना में एक महिला विद्या बाई जाटव उम्र 55 साल और उसके पोते निखिल जाटव उम्र 14 साल की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है कि घटना में दादी और पोते की मौत हुई है। बाकी लोग मामूली रूप से घायल है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।