September 30, 2025

भरकुली गेट के पास शुरू हुई आग ने पूरी पहाड़ी को अपनी चपेट में लिया
जिस जगह पर तीन टाइगरों को छोड़ा और जहां पैदा हुए शावक, वहां तक पहुंची आग
शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में शनिवार की शाम एकाएक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने इतना भयावह रूप धारण कर लिया कि पूरी पहाड़ी को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान हवा तेज चलने की वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। महत्वपूर्ण बात है कि यह आग उस एरिया में भड़की है, जहां पर दो शावकों सहित 5 टाइगर का ठिकाना है।
आज शाम लगभग 5 बजे सुरवाया के पास माधव टाइगर रिजर्व के भरकुली गेट के पास पास जंगल में से धुआं उतना शुरू हुआ। जब तक कोई कुछ समझ पाता, लेकिन तब तक जंगल में से आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद तो पहाड़ी से होते हुए आग हाइवे के किनारे तक आ गई। इस बीच हाइवे से निकलने वाले वाहनों के चालक भी तेज रफ्तार में निकल रहे थे, क्योंकि एक चिंगारी उनके वाहन को भी आग का गोला बना सकती थी।
इसी जगह टाइगरों ने बनाया आशियाना
माधव टाइगर रिजर्व में जब पहली बार तीन टाइगरों को लाया गया था, तो उन्हें बल्लारपुर के पास ही छोड़ा गया था। उसके बाद से दोनों मादा टाइगरों। के अलावा नर टाइगर ने इसी जंगल में ना केवल अपना आशियाना बनाया, बल्कि एक मादा टाइगर ने दो शावकों को भी जन्म दिया। इस तरह वहां पर 5 टाइगरों का ठिकाना है, इसलिए यह आगजनी उनके लिए बड़ा खतरा बनी हुए है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि बजट ठिकाने लगाने के बाद भी उस तरह का काम पार्क प्रबंधन ने नहीं किया, जिस पर परदेदारी के लिए यह आग लगाई जा रही है।
हाइवे पर बम्बू की साइड को कर रहे बिल्डिंग
जंगल में जिस एरिया में आज शाम को आग भड़की हैं, उसके पास ही हाइवे की सड़क किनारे पर लकड़ी के बम्बू लगा रहे थे, जिसमें वो बेल्डिंग मशीन का उपयोग कर रहे थे। यह भी आशंका बनी हुए है कि बेल्डिंग की कोई चिंगारी तो इतनी भयावह आग का कारण तो बन गई।
सीसीएफ बोले: लगी है हमारी टीम
हमें आग लगने की सूचना मिल गई है, जो आग बुझाने का काम कर रही है। जल्द आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं।
उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ सिंह परियोजना

कुछ इस अंदाज में भड़की टाइगर रिजर्व शिवपुरी में आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page