
शादी के बाद 5वें दिन ससुराल गए दामाद से हुआ हादसा, दामाद सहित एक और साला घायल
शिवपुरी। जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जो जीवन भर के लिए कष्टदायक हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार की सुबह पोहरी के ग्राम झिरी में हुआ, जहां जीजा के हाथों से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 10 साल के साले की मौत हो गई, जबकि दूसरा साला और खुद जीजा भी गंभीर घायल हो गए।
शिवपुरी शहर के फतेहपुर गणेश कॉलोनी में रहने वाले लवकुश जाटव की शादी बीते 30 अप्रैल को पोहरी के झिरी गांव की लड़की से हुई। सोमवार को लवकुश अपनी ससुराल गया और ट्रेक्टर से खेत के बोर पर जा रहा था, तथा ट्रेक्टर पर 10 वर्षीय साला जिगर जाटव और 12 वर्षीय विकास जाटव बैठे थे। इस दौरान एकाएक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जाकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से जिगर जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास और लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मृतक जिगर का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, तथा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
