
अति संवेदनशील केंद्रों में उत्कृष्ट व सीएम राइज स्कूलों में बने परीक्षा केंद्र भी शामिल
शिवपुरी। इस बार हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हो रही हैं। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी। जिले में 9 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जिनमें परीक्षार्थी टाटपट्टी पर बैठकर बोर्ड परीक्षा देंगे। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित किए गए अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से लेकर सीएम राइज भी शामिल हैं।
शिक्षा विभाग के परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौड़ ने बताया कि जिले में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 50 शहरी क्षेत्र में तथा 17 ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बनाए गए। इसके अलावा 20 परीक्षा केंद्र रिजर्व भी बनाए गए हैं, ताकि किसी सेंटर पर सामूहिक नकल जैसे प्रकरण होने पर केंद्र बदला जा सके।
जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में नियमित 21586 एवं प्राइवेट 1674 यानि कुल 23260 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा में 14862 नियमित व 1318 प्राइवेट, कुल 16180 परीक्षार्थी दर्ज हैं। जिले में कुल 39440 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। रेगुलर परीक्षार्थियों के।लिए 63 एवं प्राइवेट के लिए 4 केंद्र बनाए गए।
जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 67 केंद्रों में से 40 में फर्नीचर सुविधा है, जबकि आधे फर्नीचर व आधे टाटपट्टी वाले 18 केंद्र हैं। वहीं 9 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ टाटपट्टी ही है।
4 अति व 4 संवेदनशील केंद्र
जिले में बनाए गए 67 बोर्ड परीक्षा केंद्रों में से 4 अति संवेदनशील केंद्र, जिनमें शासकीय मॉडल उमावि शिवपुरी, उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर, सीएम राइज उमावि करेरा और बालक उमावि कोलारस शामिल हैं। संवेदनशील केंद्रों में शा. उमावि खोड, मवि मायापुर, उमावि खोड एवं अशा. आदर्श जीवन डीएल महाविद्यालय अमोलपठा शामिल है।
25 व 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से तथा हाईस्कूल की 27 फरवरी से परीक्षा शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 11 कंट्रोल रूम तथा 1 जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनेगा। जिले के 67 में से 24 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। प्रश्नपत्र रखने के लिए 21 पुलिस थाने एवं 4 पुलिस चौकी तय की हैं।









