सेलिन क्लब के आसपास छोड़े गए टाइगरों ने बनाया घसारही के आसपास तक अपना रूट ट्रैक, वीडियो आया सामने
शिवपुरी। शिवपुरी में बना टाइगर रिजर्व अब आमजन के लिए बड़ा खतरा बन गया। क्योंकि पिछले दिनों में टाइगरों की शिकार बने इंसानों की खबरें सामने आई हैं, और अब घसारही के बीच मंगलवार को दिन दोपहरी टाइगर सड़क किनारे घूमता नजर आया। महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ दिनों पहले ही टाइगर का शिकार बने फॉरेस्टकर्मी की खबर छपी है, जबकि सड़क खराब होने की वजह से गिट्टी वाली खतरनाक रोड से निकलने वालों के लिए जान का खतरा बना हुआ है।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी-झांसी लिंक रोड का काम भाजपा के उपाध्यक्ष पवन जैन ने लिया है। पवन के भाई ने कांग्रेस के शासनकाल में बेहतर ठेकेदारी की, लेकिन भाजपा की सरकार में पवन जैन हर बार भुगतान का रोना रोकर इस रोड को 2 साल से लंबित किए हुए हैं। वर्तमान में जिस जगह टाइगर को देखा गया है, उसके आसपास लगभग 4 किमी की सड़क गिट्टियां वाली होकर खतरनाक बनी हुई है। इस रोड से गुजरने वाले बाइक सवार और चारपहिया वाहन भी बहुत धीमी गति से निकल पा रहे हैं। यदि किसी दिन आसपास घूम रहे टाइगर को इंसान का खून लग गया, तो फिर आए दिन ऐसी खबरें मिलेंगी कि बाइक सड़क किनारे मिली,।लेकिन बाइक सवार या फिर पैदल राहगीर लापता है।
खतरनाक स्थिति में पिछले दो साल से इस सड़क से गुजर रहे लोगों की अब धड़कने अधिक बढ़ गईं, क्योंकि अभी तक तो तेंदुआ दिख रहा था, लेकिन अब टाइगर का वीडियो सामने आया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी तक शिवपुरी के तेंदुआ और टाइगर को इंसान का खून मुंह नहीं लगा, अन्यथा आएदिन लोगों की जान जाने की खबरें सुनने को।मिलेंगी।