शिवपुरी। जन्म प्रमाण पत्र बनाकर देने के बदले में रूपए मांगने का विडियो वायरल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में पदस्थ सर्वेलेंस वर्कर हरगोविंद मिश्रा को सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में इस बार सीएमएचओ की।जगह समाचार भेजने वाले ने बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने एवं किसी भी स्तर पर हो रहीं गड़बड़ी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस में जन्म प्रमाणपत्र बनाने कर देने के बदले रूपए मांगने का विडियो वहां पदस्थ सर्वेलेंस वर्कर हरगोविंद मिश्रा का वायरल हुआ। जिसपर खंड चिकित्सा अधिकारी कोलारस डॉ आशीष व्यास की अनुसंशा और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सर्वेलेंस वर्कर हरगोविंद मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। इस अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर रहेगा।








