शिवपुरी। यूं तो लोगों को अपनी जिंदगी से बहुत प्यार होता है, लेकिन बीते 24 घंटे में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 3 लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मरने वालों में 13 साल की नाबालिग लड़की से लेकर 37 साल की महिला शामिल है।
शिवपुरी शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाली 13 वर्षीय ऋषिका धाकड़ ने बुधवार की सुबह कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। बताते हैं कि आज सुबह 10 बजे ऋषिका घर की छत से नीचे उतर कर आई, तो उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी ने यह कदम क्यों उठाया, यह ज्ञात नहीं हो सका।
रन्नौद के ग्राम नेगमां में रहने वाली 37 वर्षीय प्रवेश लोधी का अपनी सास से किसी बात पर विवाद हो गया। जिसके चलते महिला ने बुधवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
दूसरी जान देने वाला 22 वर्षीय गोविंद यादव निवासी गोपालपुर ने मंगलवार की देर शाम अघात कारणों के चलते जहर खा लिया। गोविंद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जान उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।