
आरोपी के हाथ-पैर टूटने के बाद भी नहीं थी चेहरे पर शिकन, एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपे
नशे ने बनाया साइको..?, या फिर पकड़े।जाने के बाद की एक्टिंग, कई सवाल खड़े हुए
शिवपुरी शहर में पिछले 4 दिन में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं आईं कि आमजन अपनी मासूम बेटियों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हो गया। आज महिला-पुरुष भीड़ की शक्ल में पुलिस के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे। हालांकि मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दिलशाद के एक हाथ और एक पैर में प्लास्टर चढ़वा कर पुलिस ने उसका वीडियो बनवाया। आरोपी की ऐसी हालत देखकर लोग खुश तो हुए, लेकिन दिलशाद के चेहरे पर शिकन ना देख अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। बुधवार को जानकी सेना एवं दुर्गा वाहिनी के बैनर तले बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर अपनी मासूम बेटियों की सुरक्षा मांगी।
ऐसा कृत्य करने वाला आरोपी नशे का आदी होकर साइको बन गया है, या फिर वो पकड़े जाने के बाद एक्टिंग कर रहा है। सच्चाई जो भी हो, लेकिन आए दिन सामने आ रहीं इस तरह की घटनाओं ने मासूमों के परिजनों को भूत-कुछ सोचने को मजबूर कर दिया।। शहर में बढ़ते सामाजिक अपराधों में नशा भी एक प्रमुख कारण हो सकता है।


इन सबके बीच एक अच्छी बात यह है कि इस तरह की घटनाओं में अब लोग जागरूक होकर गलत का विरोध करने को एकजुट होने लगे। कालोनियों में खाली घरों में चल रहे अमर्यादित कामों की सूचना अब पुलिस को देने लगे। यह सब जागरूक होते शहर की पहचान है, उधर नेता भी माला लेकर तैयार खड़े हैं…..








