
शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पीरोठ में शुक्रवार की दोपहर एक चलती बाइक में एकाएक आग भड़क गई। बाइक से उठी लपटों के बीच चालक युवक ने बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई।
गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह तक गर्मी से राहत देने के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली, और पिछले दो दिन से गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। सूरज की किरणों में इतनी अधिक तपन है कि आज दोपहर में पीरोठ निवासी राहुल जाटव अपनी बाइक से जा रहा था, इसी बीच उसकी बाइक से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते लपटों का रूप धारण कर लिया। राहुल ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क किनारे गिरी यह बाइक कुछ ही देर में खाक हो गई। आग लगने की शुरुआत पेट्रोल टंकी के नीचे से हुई, जो पल भर में ही लपटों के रूप में तब्दील हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या फिर अधिक गर्मी बताई जा रही है।
