
गौमाता में मारी कुल्हाड़ी, खून बहाती और कुल्हाड़ी लटकाते हुए घूमती रही गाय गांव के गौरक्षकों ने कुल्हाड़ी निकलकर किया प्राथमिक उपचार, पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के गोदरी गांव में रविवार की शाम किसी बेरहम ने एक गाय के पिछले हिस्से में ऐसी कुल्हाड़ी मारी कि वो उसमें फंस कर रह गई।
गाय के शरीर से लगातार खून बह रहा था, और कुल्हाड़ी फंसाए हुए गाय गांव में घूम रही थी। जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने गाय को पकड़कर पहले कुल्हाड़ी बाहर निकाली, और फिर उसके शरीर में हुए गहरे जख्म में दवा आदि लगाई। इसके बाद कुल्हाड़ी मारने वाले की तलाश की गई, लेकिन जब उसका पता नहीं चला, तो फिर बैराड़ थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया।
मूक पशु गाय को इस तरह कुल्हाड़ी मारने की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। क्योंकि डंडा मारना और शरीर में कुल्हाड़ी मारकर फंसा देना अति क्रूरता की श्रेणी में आया है।
कुल्हाड़ी फंसी गाय कुछ ऐसे घूम रही थी गांव ने
1 thought on “गौमाता में मारी कुल्हाड़ी, खून बहाती और कुल्हाड़ी लटकाते हुए घूमती रही गाय”