September 30, 2025
img_20250505_1816483658167750294242077.jpg

शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतोरा ग्राम में स्थित गोदाम में रविवार की रात आग लग गई। जिसमें 300 क्विंटल सोयाबीन सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने में दमकल की 5 गाड़ियां खाली हो गई।
बीती रात खतोरा में स्थित गोदाम में व्यापारी गोपाल जैन, बबलू जैन और दिनेश जैन का 300 क्विंटल सोयाबीन भरा हुआ था। इस गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा गोदाम की लपटों में घिर गया। आग की लपटों को देख व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने पहुंची।
इस आगजनी में गोदाम में रखा सोयाबीन सहित 20 फ्रिज, 50 कूलर, 10 सोफ़ा, 10 पलंग,केबल और पाइप भी जलकर खाक हो गए।

आग बुझाने का प्रयास करता दमकल कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page