September 30, 2025
img-20250412-wa00193674328852757349589.jpg

शहर में नशा सप्लाई करने वालों पर कसा शिकंजा, पुलिस को देखकर भागा, तो घेरकर पकड़ा, कब्जे से मिली 102.54 ग्राम स्मैक

शिवपुरी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 102.54 ग्राम स्मैक एवं एक साइन मो०सा० कुल कीमती 2560000/रु. की जप्त की गई ।

शिवपुरी शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थो का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले  के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक 11.04.25 को मुखविर की सूचना पर से मेडीकल कालेज के सामने पाम पार्क तिराहे के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल से संदिग्ध अवस्था में खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नीरज राणा पुत्र गोरेलाल राणा उम्र 25 साल निवासी दस्याखेडी थाना मृगवास जिला गुना का बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 102.54 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) मय होण्डा साइन मोटर सायकल कीमती करीबन 2560000/रु विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा।
शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी।

इनकी रही सराहनीय भूमिकाः.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. दीपक पालिया, प्रआर0 142 नरेश यादव, प्रआर० 15 रघुवीर पाल, प्रआर० 566 प्रमोद पुरोहित, आर. 285 राहुल कुमार, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 1032 अजय यादव, आर. 731 भरत मिलन यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 248 भोले सिंह, आर. 192 महाराज सिंह, आर. 767 अजीत सिह, आर. 978 टिंकू सिंह, आर. 103 जगदीश रावत, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page