September 30, 2025
गुजरात से वापस आया युवक 13 दिन से लापता, ब्राह्मण सम्मान सौंपा ज्ञापन

गुजरात से वापस आया युवक 13 दिन से लापता, ब्राह्मण सम्मान सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खेरोना में रहने वाला 22 वर्षीय युवक गुजरात की कंपनी में काम छोड़कर वापस शिवपुरी आया। तीन दिन तक वो एक युवक के साथ रुका, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा। शनिवार को ब्राह्मण समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपा।
तेंदुआ के ग्राम खेरोना में रहने वाला रोहित शर्मा गुजरात की एक कंपनी में काम करता था। वो कंपनी का काम छोड़कर बीते 7 जून को शिवपुरी आ गया था। शिवपुरी आने के बाद वो घर जाने की बजाए अपने एक मित्र के साथ रुका, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला।
रोहित के पिता नकटूराम शर्मा ने बताया कि रोहित के चाचा अरविंद शर्मा ने गुजरात की कंपनी के सुपरवाइजर देवेंद्र शर्मा से जब मालूम किया, तो उन्होंने बताया कि रोहित कंपनी से हिसाब करके शिवपुरी निकल गया। उसके बाद शिवपुरी आने की पुष्टि रोहित ने वीडियो कॉल करके बताया। बृजेंद्र रावत नामक व्यक्ति ने बताया कि शिवपुरी के घोड़ा चौराहे पर उतरकर एक होटल में रदेखा गया। वो राहुल नामक युवक के साथ मनियर में तीन दिन तक रहा, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है।
राहुल के परिजनों ने बीते 16 जून को कोतवाली में रोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई। साथ ही ब्राह्मण संगठन के नेतृत्व में आज एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की है कि रोहित के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जाए। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि रोहित की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं।

गुजरात से वापस आया युवक 13 दिन से लापता, ब्राह्मण सम्मान सौंपा ज्ञापन

लापता रोहित जो गुजरात से लौटकर आने के बाद घर नहीं पहुंचा

1 thought on “गुजरात से वापस आया युवक 13 दिन से लापता, ब्राह्मण सम्मान सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page