November 15, 2025
img-20250123-wa00375245893938266762192.jpg

बाहर से आने वाले लोगों के बारे में की जानकारी, संदिग्धों की तलाश जारी, ना फैला सके कोई गड़बड़ी

शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा होटल, ढ़ाबों और गेस्ट हाउस, आदि को चैक किया है,। साथ ही आने-जाने वालों पर निगरानी रखना एवं संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए हैं

शिवपुरी में गणतंत्र दिवस पर जिले मे सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के होटल, ढ़ावों एवं आने जाने बाले अजनबियों से पूछताछ कर जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के होटल, लोज, ढ़ाबों को जाकर चैक किया गया है । जांच करने के लिए आज पुलिस की टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया, इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न होटल, ढाबे व गेस्ट हाउस को जांचा गया । वहीं इनके संचालकों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए और एहतियात बरतने की सलाह दी गई । पुलिस द्वारा नाकों पर भी चेकिंग की जा रही है
पुलिस टीमों के द्वारा क्षेत्र के सभी होटलों व ढाबों को खंगाला एवं इस दौरान वहां के रजिस्टरों की जांच की गई, पुलिस की यह कार्यवाही गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये की जा रही है । जांच के दौरान मिली खामियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं किसी भी व्यक्ति को कमरा दिए जाने पर उसके जरूरी दस्तावेज रिकॉर्ड में लेने को लेकर संचालकों को चेताया गया है एवं कोई संदिग्ध प्रतीत होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना देंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को पुलिस द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संचालकों को चेतावनी दी कि वह नियमों की अवहेलना न करें, ऐसा कहीं पर भी होता मिला तो पुलिस की तरफ से सख्ती से कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page