
शिवपुरी। जिले के ग्राम अहीर मारोरा में रहने वाला एक युवक शनिवार की रात को खराब मौसम के बीच घर वापस नहीं आया। जब मौसम साफ हो गया तो परिजन युवक की तलाश में निकले, तो युवक की लाश गांव के रास्ते में पड़ी मिली। युवक के शव के पास बिजली का तार भी पड़ा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
ग्राम अहीर मारोरा में रहने वाला 18 वर्षीय अंकेश योगी शनिवार की रात को घर के बाहर था। इस बीच आंधी बारिश शुरू हो गई, और जो जहां था वो वहीं रुक कर रह गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद जब मौसम साफ हो गया, तो भी अंकेश जब वापस नहीं आया, तो उसके परिवारजन उसकी तलाश में निकले। इस दौरान अंकेश का शव गांव में सड़क पर पड़ा मिला, तथा लाश के पास बिजली का टूटा तार भी पड़ा मिला। मृतक के हाथ में भी जेल हुए का निशान है। पुलिस ने मामले।की जांच शुरू कर दी है।
