
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के मुसाहिब मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नगदी व जेवर चोरी कर ली। महत्वपूर्ण बात यह है कि जब चोरी हुई, तो घर के सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खनियाधाना के मुसाहिब मोहल्ले में रहने वाले केशव रजक और उनके पिता जय कुमार रजक एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के दूसरे कमरों में सो रहे थे। रात लगभग 2 बजे चोरों ने केशव के घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सोने का।मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के वाले, नथ सहित चांदी की पायल, कमरपेटी, बिछुड़ियाँ व अन्य जेवरात, 20 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने पड़ोस में रहने वाले नेपाल यादव की पल्सर बाइक भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के जाग जाने की वजह से चोर भाग गए। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
