शिवपुरी। जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला में रहने वाले एक किसान की संदिग्ध हाल खेत पर लाश मिली थी। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर लाश फेंकी है। परिजनों ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
करेरा के ग्राम टीला में रहने वाले कृषक पातीराम पाल की 1 मार्च की रात उसके।ही खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पड़ी मिली। पातीराम के बेटे गंगाराम पाल का आरोप है कि बीते 1 मार्च की रात हमारे परिवार के नवल पाल, अरुण पाल एवं रामसेवक पाल।के साथ सिंचाई को लेकर विवाद हो गया था। उक्त लोगों ने मेरे पिता के साथ मारपीट करने के बाद उसे कीटनाशक पिला दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।