
कार में आए एक दर्जन चोर, ज्वेल्स की दुकान व एक घर को बनाया निशाना
दो बाइक भी उठाई, पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ गए, कुत्ते को देखकर चोर ने किया डांस
शिवपुरी जिले के नरवर और मगरौनी कस्बे में बुधवार की रात चोरों ने गश्त किया। कार में भरकर आए एक दर्जन चोरों के गिरोह ने पहले एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी के जेवर चुराए, और फिर एक घर के ताले चटकाए। चोर दो बाइक भी चोरी कर ले जा रहे थे, लेकिन पेट्रोल खत्म हो जाने से बाइक छोड़ गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि घर की बाउंड्री पर बैठकर एक चोर कुत्ते को देखकर डांस करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
चोर गिरोह बीती रात करीब 2 बजे मगरौनी कस्बे के वार्ड क्रमांक 6 निजामपुर में स्थित शिव ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे, और शटर तोड़कर दुकान में से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। दुकानदार नरेंद्र पुत्र रामकिशन सोनी ने बताया कि चोर उनकी दुकान से 500 ग्राम चांदी और 12 ग्राम सोने के पुराने जेवर चोर ले गए।
इसके बाद चोर गिरोह 8 किमी दूर नरवर कस्बे में पहुंचा और वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले गोविंद कुशवाह के घर में सेंधमारी की। गोविंद बाहर के कमरे का ताला लगाकर अंदर वाले कमरों में बच्चों के साथ सो रहा था। चोर गिरोह ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 5-8 हजार रुपए नगद तथा कुछ पुराने जेवर चोरी कर ले गए। घर में चोरी के दौरान एक चोर घर की बाउंड्री पर बैठ गया और बंधे हुए कुत्ते को देखकर डांस करता रहा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर ग्रह को भी यह शक हो गया कि वो कैमरे की नजर में है, तो वो कार में सवार होकर भाग गए।
पारदी गिरोह की आशंका, शुक्र है हमला नहीं किया
बीती रात मगरौनी और नरवर में गश्त करने वाले यह चोर पारदी गिरोह के बताए जा रहे हैं लेकिन यह शुक्र है कि इस गिरोह ने घर के लोगों पर हमला नहीं किया, और चोरी का माल समेत कर चले गए। गोविंद कुशवाह के घर से चोर दो बाइक भी उठा ले।गए, लेकिन उनका पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से उन्हें कस्बे के बाहर छोड़कर चले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ता चोर गिरोह
1 thought on “कार में आए एक दर्जन चोर, ज्वेल्स की दुकान व एक घर को बनाया निशाना”