
पत्नी को पीटकर किया बेहोश, बच्चे ले गए अस्पताल, तो नहीं में धुत्त घर के स्वामी ने फूंक दिया अपना आशियाना, 3 लाख का नुकसान
पिता और काम वाली पर मामला दर्ज करवाने रन्नौद थाने पहुंचा बेटा, जिंदा मवेशी भी जलकर मरे, बाइक व ट्रेक्टर के पहिए हुए खाक
शिवपुरी। कहते हैं कि पिता घर का मुखिया इसलिए होता है, क्योंकि वो तिनका-तिनका जोड़कर अपना घर बनाता है। लेकिन शराबका नशा और दूसरी औरत का प्रेम एक अधेड़ किसान पर ऐसा हावी हुआ कि उसने अपना ही आशियाना फूंक दिया। इस आगजनी में अनाज, बाइक, गृहस्थी का सामान सहित जिंदा मवेशी भी जलकर में गए। पीड़ित बेटे ने अपने पिता और काम वाली महिला के खिलाफ रन्नौद थाने में शिकायत की है।
जिले के रन्नौद कस्बे में रहने वाले गोपाल कुशवाह के बेटे धर्म कुशवाह ने बताया कि मेरे पिता खेत पर बीती रात लगभग 11 बजे काम करने आए जानकी के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। इस बीच खेत पर पिता को खाना देने पहुंची मेरी मां अनीता ने जब अपने पति को काम वाली महिला के साथ पार्टी करते देखा, तो उनमें विवाद हो गया। बकौल धर्म कुशवाह, शराब के नशे में धुत्त मेरे पिता गोपाल ने मेरी माँ को इतनी बुरी तरह पीटा, कि वो बेहोश हो गईं।
धर्म सहित उनके अन्य भाई-बहन भी खेत पर पहुंचे, और पिता से विवाद करने के बाद वो अपनी मां को अस्पताल में इलाज कराने ले गए, तो इधर गुस्साए पिता ने अपने ही घर में आग लगा दी। इस आगजनी में 15 क्विंटल सोयाबीन, 15 कि्वटल गेहूं, पांच बकरी एक भैंस, बाइक ,,ट्रैक्टर आदि ग्रहस्थी का सामान, सोफा सेट आदि सामान जलकर राख हो गया, धर्म कुशवाह ने बताया कि जब मैं अपनी मां को अस्पताल ले गए, तभी मेरे पड़ोसी हल्के राम कुशवाह ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर में आग लग गई है हम लोग आनन- फानन मैं और मेरी मां अनीता बाई घर पर पहुंचे जाकर देखा तो गृहस्थी का सामान के साथ-साथ कीमती सामान जल गया। इस आगजनी में 3 लाख रुपए का नुकसान हो गया। आज दोपहर में मां के साथ धर्म कुशवाह ने रन्नौद थाने में आग जनी की घटना का मामला दर्ज करवाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।।।
