
परिजन गए थे शादी में, किशोर को छोड़ गए थे घर के कामकाज के लिए
शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी में शुक्रवार की शाम एक 13 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। महत्वपूर्ण बात यह है कि घटना के समय परिवारजन शादी में गए थे, जबकि किशोर को घर के कामकाज के लिए छोड़ गए थे।
अकाझिरी में रहने वाले हरपाल लोधी, शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जबकि उनका 13 वर्षीय बेटा पिंकेश मवेशियों के अलावा अन्य कामकाज के लिए उसे घर पर छोड़ गए थे। शुक्रवार की शाम जब पिंकेश को करंट लगा, तो पड़ोसियों ने मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
