September 30, 2025
img_20241017_2004567371338197531422782.jpg

राजनीतिक संरक्षण के फेर में फरियादी पर ही मामला दर्ज
शिवपुरी जिले में राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाए फरियादी पर ही मामला दर्ज कर रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें चार लोगों ने मिलकर एक ब्रोकर्स की टांग तोड़ दी,बावजूद इसके पुलिस ने उसके खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया।
शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले पीयूष गुप्ता ने बताया कि मेरे घर के पास कचरा पड़ा हुआ था। उसे हटवाने के लिए मैंने सीएम हेल्पलाइन लगाई थी, तो नपा के कर्मचारी कचरा हटाने बीते 15 अक्टूबर की शाम को कॉलोनी में आए।
बकौल पीयूष, जब कचरा हटाया जा रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले विनोद गुप्ता अपने चार साथियों के साथ लाठी लेकर और मेरे साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिसमे पीयूष के बाएं पैर में फेक्चर हो गया, तथा हाथ मे भी चोट आई है। कोतवाली पुलिस मारपीट के शिकार हुए पीयूष से तो आवेदन लेकर चलता कर दिया, जबकि विनोद की रिपोर्ट पर पीयूष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अगले दिन कोतवाली से दीवान रघुवीर का फोन पीयूष के पास पहुंचा, तो उसे लगा कि शायद पुलिस कार्रवाई के लिए बुला रही है, लेकिन उसे दीवान ने बताया कि तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज कर है, जमानत करवा लो।
विधायक के रिश्तेदार, पुलिस दबाव में
मारपीट का शिकार हुए पीयूष ने बताया कि मेरे साथ विवाद करने वाले विनोद गुप्ता शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के रिश्तेदार हैं। यही वजह है कि कोतवाली पुलिस ने फरियादी को ही आरोपी बना दिया।

हमला कर तोड़ी पीयूष की टांग, पुलिस ने बनाया फरियादी को आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page