September 30, 2025
img_20241102_1846537343071143535252882.jpg

आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलता कंटेनर दूसरे ट्रक वाले ने रुकवाया
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी जिले के कोलारस में स्थित पूरनखेड़ी टोल नाके से 1 किमी दूर आग की लपटों में घिरा कंटेनर दूसरे ट्रक वाले ने रुकवाया। जब कंटेनर ड्राइवर ने देखा, तो उसमे रखीं डेढ़ करोड़ कीमत की कार खाक हो चुकी थीं। महत्वपूर्म बात यह है कि कंटेनर में रखीं कार जलती रहीं और ड्राइवर को पता ही नहीं चला।
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह 5 बजे एक कंटेनर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।कंटेनर में रखीं आधा दर्जन नई गाड़ियां आग में पूरी तरह से जल गई। इससे करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है। यह सभी गाड़ियां नासिक से बिहार एक शोरूम पर जा रही थी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने बमुश्किल कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया तथा लुकवासा चौकी पुलिस ने आगजनी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में जो गाड़ियां जली है। वह सभी लग्जरी गाड़ियां थी।
आग की लपटों से अनजान ड्राइवर
आज सुबह जब यह कंटेनर टोल प्लाजा से 1 किमी दूर था, तभी एक दूसरे ट्रक वाले ने कंटेनर ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। आगजनी से अनजान कंटेनर ड्राइवर ने जब सड़क किनारे वाहन रोककर पीछे का गेट खोलकर देखा तो उसमें रखीं लग्जरी कारों में से धुंआ निकल रहा था और उनकी सिर्फ बॉडी ही बची थी। आग लगने का कारण अज्ञात है।

कंटेनर में खाक हुईं लग्जरी कार, आग बुझाती दमकल की गाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page