
शिवपुरी। जिले के गुना-शिवपुरी हाइवे पर गुरुवार की शाम एक एंबुलेंस में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर सहित एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुंबई अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी कराकर एंबुलेंस से बिहार जा रहे मरीज परमेश्वर राम एवं उनका भतीजा विक्की कुमार, महिला रानी देवी को लेकर एंबुलेंस ड्राइवर राजू साहू, जब शिवपुरी-गुना के बीच से गुजर रहे थे, तभी शाम 6.30 बजे एक अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ड्राइवर राजू साहू एवं महिला रानी देवी निवासी छपरा बिहार, की मौके।पर।ही मौत हो गई। ड्राइवर उड़ीसा का रहने वाला था। मरीज परमेश्वर राम एवं उनका भतीजा विक्की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
