
मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर अपनी ससुरालियों को बताया जिम्मेदार
शिवपुरी। यूं तो शनिवार को मुस्लिम समाज के परिवारों में ईद की खुशियां थीं, वहीं बैराड़ के एक मुस्लिम परिवार में मातम छाया हुआ था। क्योंकि यहां एक युवक ने पहले अपना वीडियो बनाया और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक ने अपनी मौत के लिए ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है।
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदरी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक शरीफ खान ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार को जब शरीफ के परिजन ईद के नमाज अदा करके घर वापस आए, तो उन्हें फांसी के फंदे पर शरीफ का शव लटका मिला। साथ ही उसका सुसाइड नोट, तथा उसके मोबाइल में आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो भी मिला। किराना की दुकान चलाने वाले शरीफ ने अपने बनाए गए वीडियो में बताया कि उसके ससुरालियों ने रुपए उधार लिए थे, और जब उसने अपने पैसे मांगे तो बीते 5 जून को पत्नी रानी, सास सितारा और ससुर शब्बीर खान ने, उसके साथ मारपीट कर दी थी। इस घटना से क्षुब्ध होकर शरीफ ने अपनी जान दे दी।
परिजन उसके सुसाइड नोट और मृत्यु पूर्व बनाए गए वीडियो वाला उसका मोबाइल लेकर बैराड़ थाने पर कार्रवाई के लिए पहुंचे। शरीफ ने अपनी दो वर्षीय बेटी अलीशा की जिम्मेदारी अपनी मां और बड़े भाई-भाभी को सौंपी है।
बैरागढ़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल का कहना है कि अभी मर्ग कायम कर।लिया है। सुसाइड नोट और वीडियो की जांच के साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे शुरू की जाएगी।
