
इस बारिश में पहली बार शहर में निकला जूनियर मगरमच्छ, किया रेस्क्यू अब शहर के कॉलोनी-मोहलों और बाजार में भी तफरी करने को निकलते हैं विशालकाय मगरमच्छ
शिवपुरी।बरसात की शुरुआत हो गई, तो फिर हर साल शहर घूमने आने वाले मगरमच्छ भी क्यों रुकेंगे?। रविवार को इस बारिश के सीजन का पहला मगरमच्छ छत्री रोड किनारे स्थित कॉलोनी के एक घर के गार्डन में निकल आया। इस बार शुरुआत जूनियर यानि साढ़े 3 फीट के मगरमच्छ से हुई ह, जबकि शहर में विशालकाय मगरमच्छ भी रेस्क्यू किए जाते रहे हैं।
छत्री रोड निवासी ब्रजेश तोमर के घर में बंधा पालतू कुत्ता आज सुबह 4 बजे से भौंक रहा था, लेकिन परिवारजन समझ नहीं पाए। जब ब्रजेश की माताजी आंगन में निकलीं तो उन्हें गार्डन में किसी की आहट सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो लगभग साढ़े 3 फीट का मगरमच्छ उसमें बैठा हुआ था। गार्डन में घूमने आए मगरमच्छ की बात उन्होंने परिजनों को बताते हुए गार्डन में ना आने की सलाह भी दी। इसके बाद नेशनल पार्क को सूचना दी, तो रेस्क्यू टीम के सदस्य वहां आ गए।
चूंकि यह जूनियर मगरमच्छ था, इसलिए रेस्क्यू टीम को उसे काबू में करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी, बल्कि जल्दी ही उसकी पीठ पर सवार होकर, उसे अपने कब्जे में ले।लिया। उसे बाद में चन्दपाठा झील में छोड़ दिया।
रेस्क्यू किया गया जूनियर मगरमच्छ
1 thought on “इस बारिश में पहली बार शहर में निकला जूनियर मगरमच्छ”